
चाकुलिया : पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के केंदाडांगरी गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी यूथ स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में मां काली की पूजा की जाएगी. पंडाल निर्माण के लिए शुक्रवार को कमेटी के सदस्यों ने बिधिवत ढंग से भूमि पूजन किया. पुजारी रंजीत ठाकुर ने मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन संपन्न कराया. इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक सरोज महापात्रा ने बताया कि कोविड 19 के मद्देनजर कमेटी सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मां काली की पूजा सादगी पूर्ण ढंग से करेगी. कमेटी 2004 से वर्ष 2019 तक हर वर्ष भव्य पूजा पंडाल निर्माण कर मां काली की पूजा करती रही है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण कमेटी द्वारा मां की छोटी मूर्ति स्थापित कर सादगी पूर्ण पूजा की जाएगी. पंडाल का उद्घाटन 13 नवंबर को किया जाएगा. भूमि पूजन के अवसर पर सुखेन दास, आशीष महापात्र, देव दुलाल माइती, खगेन माइती, पिंटू माइती, नंदन माइती, कुणाल महापात्र, कौशिक दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.