Jamshedpur rural – गालूडीह के माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में सात दिवसीय अनुष्ठान 15 से

राशिफल

गालूडीह : गालूडीह के उलदा में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस व वार्षिकी पर भव्य अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. 15 से 21 अप्रैल तक महारुद्र यज्ञ और शिव पुराण कथा होगा. जम्मू से स्वामी हृदयानंद गिरि महाराज आएंगे. 15 अप्रैल को कलश यात्रा, 17 को शिव शतनाम अर्चना, 19 को शिव विवाह, 20 अप्रैल को गणेश महोत्सव होगा. अनुष्ठान में विशेष आकर्षण का केंद्र भगवान शिव के विभिन्न रूपों की 20 मूर्तियां, बीस फीट के विशाल शिव लिंग, काशी जैसी महाआरती आदि होगा. इस अनुष्ठान में दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!