धर्मJamshedpur service camp - जमशेदपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ...
spot_img

Jamshedpur service camp – जमशेदपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ पर समाजसेवी और संगठनों ने किया लौकी, सूप और पूजा सामग्री का वितरण, छठ घाट का भी किया निरीक्षण, पढ़ें एक क्लिक में कहां किसने किया सूप व पूजा सामग्री का नि:शुल्क वितरण

राशिफल

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रथम अनुष्ठान पर किया लौकी और मिट्‌टी के चूल्हे का वितरण
जमशेदपुर : शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के प्रथम अनुष्ठान नहाय खाय के पावन अवसर पर अपने आवासीय कार्यालय शास्त्री नगर से सैकड़ो श्रद्धालुगण के बीच लौकी एवं मिट्टी का चूल्हा का वितरण हाथ जोड़कर किया गया. धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अपने साथियों के साथ घाटों के साफ सफाई की गयी है. श्रद्धालुओं के बीच प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह का अर्घ्य हजारों श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर, सड़कों पर रौशनी, साजो सज्जा, आपातकालीन वाहन, कच्चा दूध, दातून, सैकड़ो सेवा भक्त के साथ शुद्धप्रसाद की व्यवस्था की गयी है. सेवा ही मेरा धर्म है. इस पावन अवसर पर विमल चंद्रा, अमित दुबे, शेखर बिरूवा, मनीष सिंह, मंगलेश सिंह, मुकेश प्रसाद, बसन्त बिट्टू प्रसाद, दिनेश, मनोज सोनकर, विनोद कुमार, रवींद्र दास, करन सोनकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने बागबेड़ा में लगाया सेवा शिविर, नहाय खाय के दिन व्रतधारियों के बीच किया लौकी वितरण
जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर चार दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन बागबेड़ा थाना के पास किया गया है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के दिन सैकड़ों व्रतधारियों के बीच लौकी वितरण कर किया गया. शिविर में दूसरे दिन शनिवार को व्रतधारियों के बीच फल का वितरण किया जाएगा. डॉ परमार खुद व्रत रखने के साथ साथ सेवा शिविर में भी सक्रिय रहती हैं.
लौकी वितरण में मुख्य रूप से कविता परमार के साथ साथ विनोद सिंह, सतीश सिंह, अंकलेश्वर गिरी, रितेश गुप्ता, झरना मिश्रा, विनोद यादव, पुष्पा कुमारी, मनीषा हाइब्रू, नीनू कुदादा, मायावती टुडू, राजकुमार गौड़, धर्मेंद्र साहू, भगवान प्रसाद, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, अभिषेक उपाध्याय उपस्थित थें. (नीचे भी पढ़ें)

टेल्को में समाजसेवी ने विभिन्न स्थानों पर छठ व्रतियों के बीच बांटा नि:शुल्क पूजन सामग्री और कूपन
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को के समाजसेवी दीपक ठाकुर की ओर से प्रेमनगर, लक्ष्मीनगर, झगरुबगान, बजरंगीबगान, आज़ाद बस्ती के छठ व्रतियों के लिए पूजन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है और इसका कूपन श्रीश्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सदस्य हरि राय से प्राप्त कर सकते है.
विदित हो कि पिछले दिनों ही बहुत धूम धाम से श्रीश्री काशी विश्वनाथ मंदिर का उद्घाटन इसी छठ घाट के प्रांगण में सम्पन्न हुआ था और ठीक श्रीश्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने (बीच मे तालाब) माता का मंदिर का शिलान्यास समाजसेवी नाम नही अलाउंस करने बोले है किया गया है. माता का मंदिर बनने के पश्चात बीच मे तालाब रहेगा दोनों का गठबंधन किया जाएगा. बाबा धाम की तर्ज पर पूजन सामग्री में सूप लौकी, गन्ना एवं पूजन में लगने वाली करीब करीब सभी चीजों का वितरण 1000 व्रतधारियों किया जाएगा. कमेटी के ठाकुर मुकेश सिंह ने कहा की आने वाले वर्षो में इस छठ घाट की भव्यता और मंदिरों के कारण ये क्षेत्र पूरे भारतवर्ष में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करेगी और एक भव्य पर्यटन स्थल होगा. इस कार्य मे मुख्य रूप से ठाकुर मुकेश सिंह, हरि दयाल राय, परमानन्द निराला जेपी सिंह रिंटू कुमार आदि की मुख्य भूमिका है. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में किया छठ पूजा सामग्री का वितरण
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसा युवा मंच के सहयोग से भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह द्वारा विभिन्य क्षेत्रों में छठ पूजा अवसर पर पूजा सामग्री का वितरण किया गया. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर बिरसा युवा मंच के सौजन्य से नहाय खाय के मौके पर भाजपा नेता सह सेवानिवृत आई.पी.एस राजीव रंजन सिंह अपने सहयोगियों के साथ मानगो थाना अंतर्गत समानता नगर, सोनारी के पंचवतीनगर,नर्स क्वार्टर एरिया,सिद्धू कान्हू एवं अन्य बस्तियों में सैकड़ों छठ व्रतधारियों के बीच पूजा सूप फल एवं पूजा सामग्री का वितरण किया. श्री सिंह ने कहा की छठ पूजा की शुरुआत बिहार के अंगिका राज्य शुरू हुए थी और आज सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व के कोने कोने में छठ पूजा मनाई जाती है. छठ पूजा ही एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें सभी समुदाय के लोगों अपना अपना सहयोग कर शिविर लगाते है. यही ऐसा पर्व जिसमें पहले सूर्यदेव की अस्तांचल की अर्घ्य दी जाती फिर सुबह का ऊषा अर्घ्य दी जाती है. मौके पर मंच के ट्रस्टी मदन मोहन सिंह,दीपक भलोटिया, बिरसा युवा मंच के सिद्धार्थ सिंह,प्रेम दीक्षित, अनिल सिंह,यशवीर सिंह,उज्ज्वल सिंह,उत्तम कुमार,सुखदेव सिंह,दुर्गा ठाकुर,राहुल भट्टाचार्य,विश्वजीत सिंह,बलविंदर सिंह कलसी,जगतार सिंह नागी,भोला जायसवाल,संजीव सिंह, दीपक सिंह ,धनंजय कुमार,अनूप चौधरी एवं अन्य शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)

गोविंदपुर तिलकामांझी चौक पर 501 लौकी का किया गया वितरण
जमशेदपुर : छठ पर्व को मध्य नजर रखते हुए गोविंदपुर के तिलका मांझी चौक पर भाजपा गोविंदपुर 292 के बूथ अध्यक्ष रमेश पॉल के नेतृत्व में 501 लौकी का वितरण किया गया. इस दौरान स्थानीय छठव्रतधारी लोगों ने लौकी लिए. इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार समाजसेवी जितेंद्र मिश्रा, जगदीश मिश्रा, अजय गुप्ता, धीरज शर्मा, सुरेश पंडित राजू सिंह सहित कई स्थानीय लोगों उपस्थित थे. इस मौके पर उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि लौकी भात से छठ महापर्व का शुरुआत होता है लौकी शुद्ध और सुपाच्य होता है जिससे की वर्तधारियों के शरीर में शुद्ध ऊर्जा की संचार होती है एवम व्रत के बाकी तीन दिन पूर्ण स्फूर्ति के साथ बीतता है. (नीचे भी पढ़ें)

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ने नदी तालाबों की साफ सफाई का लिया जायजा
जमशेदपुर : एक तरफ जहां शहरी क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. वही दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड के कर्मचारियों के उदासीन रवैये को देखा जा रहा है. पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार सिंह के द्वारा युद्ध स्तर पर छठ पर्व को लेकर नदी तालाबों की साफ सफाई की जा रही है. स्वयं कृत्रिम छठ घाट का निर्माण कर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसकी व्यवस्था की जा रही है. वहीं उन्होंने शुक्रवार को स्थिति का जायजा लिया. (नीचे भी पढ़ें)

मानगो चौक पर मानगो मंडल कांग्रेस की ओर से 2100 श्रद्धालुओं के बीच सूप व पूजन सामग्रियों का किया गया वितरण, मंत्री बन्ना गुप्ता ने की शिरकत – लोक आस्था का महापर्व छठ पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क 2100 सूप (पूजन सामग्री) का वितरण किया. इसके लिए मानगो खुदीराम बोस चौक के समीप शिविर लगाया गया था. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने कहा है के किस्मत वालों को यह सौभाग्य मिलता हैं कि छठवर्तियों की सेवा कर सकें, मैं शुक्रगुजार हूँ ईश्वर का जो ये मौका मुझे मेरे जीवन काल में मिला हैं, आप सभी छठवर्तियों की सेवा मेरा कर्तव्य हैं और राजधर्म भी.उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया.मौके पर ईश्वर सिंह,अजय मिश्रा ,अखिलेश सिंह,मोहम्मद अख्तर, संजय शर्मा, पप्पू सिंह उज्जैन, अनूप मिश्रा ,प्रभाकर साहू,बलजीत सिंह, नीतीश पोद्दार, राकेश दाऔ,निधि मिश्रा, शिशुपाल,आदि मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!