जमशेदपुर : गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जमशेदपुर आगमन हो रहा है. वह 12 जून (रविवार) को जमशेदपुर आ रहे हैं. इस दिन वह मानगो के डिमना स्थित शिवधाम, चंद्रावती नगर में प्रवचन करेंगे. शाम 5:30 बजे से प्रवचन आरंभ होगा, जो हिंदू राष्ट्र एवं भव्य भारत के निर्माण विषय पर आधारित होगा. दूसरे दिन 13 जून को दर्शन संगोष्ठी दीक्षा का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 13 जून को सुबह 11:30 बजे से आरंभ होगा.