जमशेदपुर : गोवेर्धन पूजा के दिन बुधवार को जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर प्रांगण मे संध्या बेला में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान को अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया गया. तत्पश्चात भगवान की आरती की गयी एवं ब्राह्मण देवता को प्रसाद ग्रहण कराया गया. आम जनमानस के लिए अन्नकूट का प्रसाद संध्या 6 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक टिफ़िन एवं स्वप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. प्रसाद लगभग 2000 जनमानस द्वारा प्राप्त की गयी. वर्ष 1926 मे स्थापित श्री राजस्थान शिव मंदिर प्रांगण में अन्नकूट के प्रसाद का आयोजन करीब 60 वर्षो पूर्व से होता आ रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष छीतरमल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद अग्रवाल, सक्रिय सदस्य दीपक अग्रवाल रामुका, सावंरलाल शर्मा, पवन काबरा, पवन सिंगोदिया, बनवारीलाल खंडेलवाल, मनोज केडिया, उपाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजेश एवं समस्त सदस्यो का योगदान रहा. यह जानकारी मंदिर कमेटी के दीपक अग्रवाल रामुका ने दी.