Jamshedpur sikh – पाकिस्तान ननकाना साहिब दर्शन कर लौटा 13 सदस्य जत्था, जुगसलाई गुरुद्वारा कमेटी ने सारोपा देकर किया सम्मानित

राशिफल

जमशेदपुर : पाकिस्तान ननकाना साहिब दर्शन कर लौटा 13 सदस्य जत्था. जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में सभी को किया गया सम्मानित. पाकिस्तान गुरुद्वारा साहिब भेजने की मुख्य भूमिका निभाने वाले गुरुनानक सेवा दल के महासचिव सरदार श्याम सिंह को जुगसलाई गुरुद्वारा कमेटी ने सारोपा देकर सम्मानित किया गया. श्याम सिंह ने बताया मई माह को सबका वीजा तैयारी पूरी कर 7 अप्रैल को जत्था पाकिस्तान सिखो के धार्मिक स्थल दर्शन करने के लिए रवानगी की गयी थी. जहां संगत ने पंजा साहेब, सच्चा सौदा, लाहौर डेरा साहेब, रोड़ी साहेब, करतारपुर साहेब, दर्शन कर बाघा बॉर्डर के रास्ते वापस आए. (नीचे भी पढ़ें)

श्याम सिंह ने बताया दर्शन कर लौटी संगत ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि आज हम अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझ रहे जिनको वाहेगुरुजी की किरपा से सारे धार्मिक और ऐतिहासिक गुरुद्वारा का दर्शन करने का मौका मिला. संगत ने बताया जमशेदपुर के हर सिख को एक बार पाकिस्तान अपने ऐतिहासिक गुरुद्वारे का दर्शन जरूर करना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने गुरुओं का इतिहास बता सके. श्याम सिंह ने बताया नवंबर महीने में गुरुनानक देव जी महाराज के जन्म दिवस पर फिर जत्था पाकिस्तान जायेगा जो इच्छुक श्रद्धालु हो वो सितंबर महीने अपना पासपोर्ट के साथ श्याम सिंह से संपर्क करे. संपर्क नंबर श्याम सिंह भाटिया के मोबाइल नंबर 9431380604 और 9110197659 पर संपर्क कर सकते है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!