जमशेदपुर : वर्ष 1783 में दिल्ली फतह करने वाले सिंह जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 शताब्दी और अकाली जनरल बाबा फूला सिंह की 200 वीं शताब्दी को समर्पित भव्य खालसा फतेह मार्च लोहनगरी जमशेदपुर में 7 मई को टिनप्लेट गुरुद्वारा साहब से शाम 4:00 बजे निकलेगी. यह मार्च जमशेदपुर के गोलमुरी मेन रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज होते हुए साकची गुरुद्वारा में शाम 7:00 बजे समाप्त होगी. यह जानकारी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने देते हुए बताया कि पूर्व में सुबह 7:00 बजे खालसा फतेह मार्च निकालने का निर्णय लिया था, परंतु गर्मी को ध्यान में रखते हुए एवं सभी गुरुद्वारा कमिटीओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सबकी सहमति से शाम को 4:00 बजे खालसा फतेह मार्च निकालने का फैसला लिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि इस फतेह मार्च में समूह साध संगत के साथ-साथ सभी गुरुद्वारा कमेटी सिख स्त्री सत्संग सभा सफेद पहनावा एवं केसरी चुन्नी लेकर शामिल होंगी. साथ ही सेंट्रल नौजवान सभा यातायात कंट्रोल की सेवा निभाएगी एवं कई अन्य संस्थाएं अपने ड्रेस कोड के साथ पैदल चलेगी. साथ ही आगे आगे घुड़सवार एवं गुरु महाराज की पालकी सवारी चलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि खालसा फतेह मार्च मैं पैदल चलने वाले लोगों के पीछे लोग चार चक्का गाड़ियों एवं मोटरसाइकिल बुलेट के साथ बड़े-बड़े निशान साहब अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर चलेंगे. इस बार सिंह जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 शताब्दी एवं सिंह जरनैल अकाली फूला सिंह की 200 शताब्दी को ध्यान में रखते हुए विशेष परिस्थितियों में इसकी अनुमति दी गई है. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)
इस विशेष बैठक में पटना साहेब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, संरक्षक गुरुदीप सिंह पप्पू, सीनियर मीत प्रधान निशान सिंह, चंचल सिंह, कुलदीप सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, मुख्य सलाहकार गुरुचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार कुलविंदर सिंह पन्नू, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, ताजवीर कलसी, कुलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह खालसा, बलदेव सिंह, बलबीर सिंह, कश्मीर सिंह छीरे, अमरिक सिंह, गुरपाल सिंह टिंकूस सुरेंद्र सिंह शिंदेस, सुरजीत सिंह चीते, सुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह भंवरा, दलबीर सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, दर्शन सिंह काले, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुखजीत कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, दलबीर कौर, महासचिव रविंदर कौर समेत कई अन्य लोग शामिल थे.