देवघर : देवघर के बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन रोड स्थित शनि मंदिर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसको लेकर मंदिर समिति पूरी तरह से तैयार है. पुजारी उत्तम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हनुमान जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी, वहीं उन्होंने बताया कि 21 किलो खोवा का केक काटकर लोगों में प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा तथा 51 किलो का एक लड्डू का भोग लगाया जाएगा तथा छप्पन मिष्ठानों का भोग लगाया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
वही दूध, दही, मधु से 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा हनुमान के प्रतिमा पर रुद्राभिषेक भी किया जाएगा, वही पुरोहित उत्तम ठाकुर ने बताया कि सावा क्यूंटल हलवा का भोग लगाया जाएगा और प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच बांटे जाएंगे. इस दौरान आतिस्वाजी भी की जाएगी. इस जयंती को सफल बनाने में पुरोहित शुभंकर झा, सोनू कुमार, सनी कुमार, मनीष कुमार राय, मनीष कुमार, निरंजन कुमार, रास बिहारी जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं.