धर्मJharkhand-Lohardaga : अग्रोहा शक्तिपीठ से चला रथ पहुंचा लोहरदगा, हुआ भव्य स्वागत,...
spot_img

Jharkhand-Lohardaga : अग्रोहा शक्तिपीठ से चला रथ पहुंचा लोहरदगा, हुआ भव्य स्वागत, रथ का जमशेदपुर आगमन 23 सितंबर को, कब किस जिले में पहुंचेगा रथ-देखें सूची

राशिफल

लोहरदगा / जमशेदपुर : अग्रोहा शक्तिपीठ से आरंभ होकर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा बुधवार को लोहरदगा पहुंची. अग्रसेन भवन में अग्रवाल एवं मारवाड़ी समाज की अनेक महिलाएं एवं पुरुषों ने रथ का भव्य स्वागत किया. साथ ही सामूहिक रूप से सभी ने महालक्ष्मी जी की आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया. उसके उपरांत काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने अपने-अपने हाथों में झंडे-पताके लेकर एवं लक्ष्मी जी का जयकारा करते हुए शोभायात्रा निकली, जो राणा चौक, महावीर चौक, अपर बाजार होते हुए गुदरी बाजार संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई. रथ के साथ चल रहे राष्ट्रीय उप महामंत्री एवं संयोजक सह प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल ने कहा कि यह कुलदेवी महालक्ष्मी जी का रथ देश के हर राज्य में भ्रमण करेगा. इस निमित्त झारखंड राज्य में 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक करीब सभी जिलों में जाएगा. सभी जगहों पर रथ का भव्य स्वागत किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

रथ के साथ में नंदलाल साईं वाले, प्रभाकर अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, रथ के सारथी ओम प्रकाश, पुजारी उमेश सिंह समेत अन्य लो चल रहे हैं. कल रात्रि में लोहरदगा में ही विश्राम किया उसके बाद आज सुबह से ही महालक्ष्मी जी के दर्शन के लिए लोहरदगा के भक्तजनों का उत्साह को देखते ही बन रहा था. इस शोभायात्रा में लोहरदगा जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजीव रंजन अग्रवाल, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद राजगढ़िया, युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष चंदन गोयल, पवन पोद्दार, किशोर बंका, राम प्रकाश मोदी, अशोक अग्रवाल, शिव प्रसाद पोद्दार, देवाशीष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संदीप पोद्दार, वार्ड पार्षद अनीता अग्रवाल, नमृता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, बबली अग्रवाल, अनु अग्रवाल, डॉली अग्रवाल, जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष ममता बंका, शकुंतला राजगढ़िया, अनीता पोद्दार, अंजलि सर्राफ, रिखिया पोद्दार, सुषमा देवी, नीति अग्रवाल समेत अन्य शामिल हुए। (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड किस जिले में कब होगा रथ का आगमन (देखें सूची)
15 सितंबर : डाल्टनगंज जिला- प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तकगढ़वा जिला- संध्या: 4:00 बजे से 9:00 बजे तक तथा रात्रि विश्राम।
16 सितंबर : गिरिडीह जिला-प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मधुपुर (देवघर) संध्या: 4:00 बजे से 9:00 बजे तक तथा रात्रि विश्राम।
17 सितंबर : गोड्डा जिला- प्रातः 10:00 बजे, पाकुड़ जिला-संध्या: 4:00 बजे, साहेबगंज जिला (राजमहल शाखा) तथा रात्रि विश्राम।
18 सितंबर : दुमका जिला-प्रातः 10:00 बजे, जामताड़ा जिला-संध्या: 4:00 बजे तथा रात्रि विश्राम।
19 सितंबर : धनबाद जिला- प्रातः 10:00 बजे से तथा रात्रि विश्राम।
20 सितंबर : बोकारो जिला में प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि विश्राम रामगढ़ में।
21 सितंबर : रामगढ़ जिला में प्रातः 10:00 बजे से तथा रात्रि विश्राम रांची में।
22 सितंबर : खूंटी में प्रातः 10:00 बजे व संध्या 4:00 बजे चाईबासा।
23 सितंबर : सरायकेला 10:00 बजे से व रात्रि विश्राम जमशेदपुर।
23 से 26 सितंबर तक : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिला) ठाकुरबाड़ी से प्रवेश कर समस्त कोल्हान प्रमंडल का भ्रमण (जमशेदपुर, घाटशिला, जादूगोड़ा, गम्हरिया, सीनी, आदि)।
27 सितंबर : चांडिल में प्रवेश प्रात: 10:00 से व संध्या हजारीबाग में।
28 सितंबर : कोडरमा जिला में प्रवेश प्रातः 10:00 बजे (नगर भ्रमण पूजन-प्रसाद-एवं सभा)।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading