धर्मLohardaga : लोहरदगा : महामणि स्फ़टिक शिवलिंग व हनुमान प्रतिमा की स्थापना...
spot_img

Lohardaga : लोहरदगा : महामणि स्फ़टिक शिवलिंग व हनुमान प्रतिमा की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न, शनिवार की शाम जागरण का होगा आयोजन, उपायुक्त ने मंदिर में कई पूजा-अर्चना, कहा-मनोकामना मंदिर लोहरदगा को समृद्धि एवं प्रसिद्धि दिलाएगा

राशिफल

लोहरदगा : लोहरदगा स्थित मनोकामना शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पाँचवे दिन शुक्रवार को मन्दिर के निर्धारित स्थान पर महामणि स्फ़टिक शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्रतिमा धार्मिक अनुष्ठान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह के प्रभात बेला में यज्ञाचार्य रमेश पौराणिक एवं यजमानों के उपस्थिति में स्थापित कर दी गयी। इस दौरान एककुण्डिय यज्ञ का भी समापन पूर्णाहुति के साथ हो गयी। हालांकि आज रात्रि 10 बजे तक भंडारे का प्रसाद वितरण मनोकामना शिव मंदिर ब्लॉक परिसर में होगा। इस दौरान नगर गणमान्य श्रद्धालुओं का आना जाना लगातार होता रहा। ज़िला के न्यायाधीश महोदय, पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक महोदय के साथ साथ ज़िला उपायुक्त का भी भ्रमण मन्दिर परिसर में हुआ एवं भगवान के आशीर्वाद के साथ साथ प्रसाद का भी आनन्द लिये। आज बाहर से बुलाये गये विशेष ब्राह्मण ग्रुप के द्वारा रामचरित्रमानस पाठ के अंतिम अध्याय पूर्ण कर पाठ का भी समापन किया गया। वहीं आयोजन समिति ने सभी नगरवासियों, पुलिस प्रशासन, दानदाताओं व सहयोगियों को उनके सकरात्मक सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। आयोजनकर्ता टीम के कन्हैया सिंह व शिक्षक राजीव रंजन जी ने बतलाया कि मनोकामना शिव मंदिर में महामणि स्फ़टिक शिवलिंग व हनुमान जी के मूर्ति के सफलता पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा होने के खुशी में कल दिनांक 7 मई 2022 दिन शनिवार को शाम 7 बजे से रांची के प्रसिद्ध मीरा सोनी एन्ड ग्रुप द्वारा भव्य जागरण की प्रस्तुति करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात सहयोग करने वालों में उपेंद्र प्रसाद, शिक्षक राजीव रंजन, व्यवसायी कन्हैया सिंह समेत प्रमोद कुमार, प्रमोद राय, अरविंद दुबे, राजेश शर्मा, प्रदीप साहू, दया सिंह, अरविंद यादव, लाल रवि जी, गणेश यादव, श्यामसुन्दर वर्मा, प्रमित सहदेव, अवधेश सिंह, लाल विनय, कुमार संदीप, कृष्ण कुमार सिंह, विवेक सिंह, रामजतन सिंह, बाबा जी सिंह, विजय दास, विजय साहू, जयकुमार प्रसाद, मृणाल सिंह, राजीव पांडेय, जय सिंह,नवरत्न शर्मा, सुदामा सिंह अशोक पाठक, आशुतोष राणा, बैजनाथ प्रसाद गुड्डुस, रमेश चन्द्र यादव एवम भंडारा व्यवस्थापक प्रमोद अग्रवाल जी इत्यादि समेत ब्लॉक क्षेत्र के युवाओं का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। (नीचे भी पढ़ें)

मनोकामना मंदिर लोहरदगा को समृद्ध एवं प्रसिद्धि दिलाएगा : उपायुक्त
मनोकामना मंदिर ब्लॉक परिसर मे प्राण प्रतिष्ठा के पूर्णाहुति के दिन उपायुक्त लोहरदगा वाघमारे प्रसाद कृष्ण पहुँच कर यज्ञ स्थल गए और वहां पंडित रमेश पाण्डे से आशीर्वाद ग्रहण कर गर्भ गृह मे पूजा प्रणाम करने गए तदुपरांत महामणि स्फटिक शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा मे अपनी श्रद्धाभक्ति के साथ पूजन किये । साथ ही भंडारे मे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनोकामना मंदिर मे बहुत ही भव्य ढंग से और पाँच दिनों तक चले पूजन हवन और अन्य कार्यक्रम करके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफल कराया हैं जो लोहरदगा को समृद्धि और प्रसिद्धि दोनों दिलाएगा। इस अवसर पर वहां उपस्थित बच्चों की मनोभावना को रखते हुए उनके आग्रह को स्वीकार कर सेल्फी लिए और उनके बीच जाकर फोटो भी खिंचाए ।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading