Lohardaga : लोहरदगा : प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन भगवान शिव का कराया गया जलाधिवास से अन्नाद्धिवास में प्रवेश, महामणि स्फ़टिक से बने शिवलिंग व हनुमान प्रतिमा का नगर भ्रमण गुरुवार को

राशिफल

लोहरदगा : मनोकामना शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन महादेव शिव शंकर को जल से बाहर निकालकर अन्नाद्धिवास में प्रवेश कराया गया। ज्ञातव्य हो कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान स्थापित किये जाने वाले भगवान के मूर्ति को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से वैदिक नियमानुसार सर्वप्रथम जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फ्लाधिवास फिर अन्नाद्धिवास इत्यादि में प्रवेश करवाते हुए अंत में पांचवे दिन यथास्थान मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूर्ण होता है। इस दौरान जजमान द्वारा लगातार यज्ञाचार्य के देख रेख में पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठान जारी रहता है। (नीचे भी पढ़ें)

तीसरे दिन अन्न में शिव जी का प्रवेश हुआ एवम यह कामना की गई कि सभी सनातन शिव भक्तों का घर सुख समृद्धि आवे तथा अनाज व धन्य धान्य से भरा रहे। इस दौरान अनावरत भंडारे का आयोजन व राम चरित्र मानस पाठ, भजन कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम भी जारी रहा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आकर भंडारे एवम पूजा पाठ का धार्मिक लाभ उठा रहे हैं। 05 मई को तीन बजे दोपहर से मनोकामना शिव मन्दिर में स्थापित किये जाने वाले महामणि स्फ़टिक धातु से बने शिव लिंग व हनुमान जी की मूर्ति का नगर भ्रमण करवाया जाएगा। अतः सभी श्रद्धालुओं व शिव भक्तों से अनुरोध है कि इस नगर भ्रमण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!