लोहरदगा : लोहरदगा मनोकामना शिव मन्दिर, ब्लॉक परिसर में प्रत्येक दिन की तरह एककुण्डिय यज्ञ आह्वाहन, हवन व पूजन पाठ के साथ चौथे दिन का प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान का कार्य जारी रहा। इस दौरान पूजन स्थल में भक्तों का आवागमन होते रहा एवं भंडारे के प्रसाद का सभी भक्तजन लाभ लिये। आज तीन बजे दोपहर को गाजे बाजे के साथ भगवान शिव का महामणि स्फ़टिक धातु शिव लिंग व बजरंगबली के मूर्ति को नगरवासियों के दर्शनार्थ नगर भ्रमण करवाया गया। जिसमें सनातन धर्मावलम्बी महिलायें व पुरुष का जनसैलाब उमड़ पड़ा।पूरे रास्ता उपस्थित सभी पुरुष व महिलाएं भजन कीर्तन व धार्मिक बैंड धुन में झूमते हुए नगर भ्रमण किया। आयोजन समिति ने सभी सनातन लोहरदगा वासियों को नगर भ्रमण में शामिल हो कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग हेतु हृदय से धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की बात कही।