Saraikela rajnagar kalash yatra – राजनगर में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा में निकली भव्य कलश यात्रा, 150 से अधिक महिलाओं ने उठाया कलश

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के कालझरना में मंत्री चम्पई सोरेन एवं ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 150 से अधिक महिलाएं एवं युवतियां कलश यात्रा में शामिल हुईं. राजनगर के मुरुमडीह नाला में पंडितों द्वारा पूजा अर्चना के उपरांत महिलाओं एवं युवतियों ने कलश उठाया. गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जो करीब 5 किमी पैदल सफर तय करते हुए कालाझरना स्थित नवनिर्मित मंदिर प्रांगण कलश स्थापित किया गया. इस दौरान कई भक्त शिव के भेष में झूमते दिखे. मंदिर की हो रही प्राण प्रतिष्ठा से समस्त ग्रामवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है. पूरा गांव शिवमय हो गया. बात दें कि यह धार्मिक कार्यक्रम अगले दो दिनों तक चलेगा. (नीचे भी पढ़ें)

कल यानी गुरुवार को मंदिर में देवता प्रतिष्ठा होगा. शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान का समापन होगा. मालूम हो कि कालाझरना में यह पहला शिव मंदिर है. इससे पहले शिव की पूजा अर्चना को लेकर ग्रामीणों को दूसरे गांव के देवालयों में जाना पड़ता था. गांव के बूढ़े बुजुर्गों ने कालाझरना में शिव मंदिर निर्माण का सपना देखा था. ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण शुरू की. किसी तरह ग्रामीणों ने सपने सामर्थ्य के अनुसार निर्माण किया. जिसके बाद ग्रामीणों को स्थानीय विधायक एवं राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन का सहयोग प्राप्त हुआ. मंत्री जी के पूर्ण सहयोग से मंदिर बनकर पूरा हुआ. जिससे ग्रामवासियों का सपना साकार हो सका. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मंत्री चम्पई सोरेन के आज या कल शामिल होने की उम्मीद है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!