धर्मVishwakarma puja - विश्वकर्मा पूजा रविवार को, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त...
spot_img

Vishwakarma puja – विश्वकर्मा पूजा रविवार को, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : प्रतिवर्ष विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है. वहीं इस दिन कारखानों और कारखानों में इस्तेमाल की जा रही औजारों की भी पूजा की जाती है. भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार के रूप में भी जाना जाता है. शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनायी जाती है. विश्वकर्मा जयंती के नाम से भी इन्हें जाना जाता है. मान्यता है कि इस सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था.
पूजा का शुभ मुहूर्त – 17 सितंबर को हर वर्ष की तरह विश्वकर्मा पूजा की मनायी जायेगी. इस दिन विशेष तौर पर औजारों, मशीन, दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. पूजा का शुभ मुहूर्त 17 सितंबर की सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर के 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
भूलकर भी न करें ये काम – इस दिन जीवन में जिन औजारों का इस्तमाल करते है, उन्हें विश्वकर्मा पूजा के दिन साफ करना आवश्यक होता है. इन औजारों को उस दिन कभी भी इधर उधर ना फेंके. यदि आप औजारों को इधर उधर फेकते है तो विश्वकर्मा भगवान क्रोधित हो सकते है. इसके साथ ही इस दिन औजारों का इस्तेमाल न तो खुद करें और ना ही दूसरे को करने दे. (नीचे भी पढ़ें)

कथा- विश्वकर्मा भगवान को शास्त्रों में कई कथाएं है. कहा जाता है कि सृष्टि को संवारने की जिम्मेदारी ब्रह्मा जी ने भगवान विश्वकर्मा को दी थी. ब्रह्मा जी को अपने वंशज और भगवान विश्वकर्मा की कला पर पूर्ण विश्वास था. जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया तो वह एक विशालकाय अंडे का आकार की थी. कहा जाता है कि उस अंडे से ही सृष्टि की उत्पत्ति हुई. कहते है कि बाद में ब्रह्माजी ने इसे शेषनाग की जीभ पर रख दिया. शेषनाग के हिलने से सृष्टि को नुकसान होता था. इस बात से परेशान होकर ब्रह्माजी ने भगवान विश्वकर्मा से इसका उपाय पूछा. भगवान विश्वकर्मा ने मेरू पर्वत को जल में रखवा कर सृष्टि को स्थिर कर दिया. भगवान विश्वकर्मा का निर्माण क्षमता और शिल्पकला से ब्रह्माजी बेहद प्रभावित हुए. तभी से भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार मनाते है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!