धर्मwest-singhbhum-चक्रधरपुर में श्रीश्री सार्वजनिक आदि काली पूजा कमेटी ने काली पूजा को...
spot_img

west-singhbhum-चक्रधरपुर में श्रीश्री सार्वजनिक आदि काली पूजा कमेटी ने काली पूजा को लेकर की बैठक, मंदिर निर्माण और कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

राशिफल

रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर/ कराईकेला : चक्रधरपुर के कराईकेला में श्रीश्री सार्वजनिक आदि काली पूजा कमेटी बाउरीसाई की मां काली पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे. वहीं यहां वर्ष 1850 से मां काली की पूजा और कार्यक्रम आयोजित होते आ रहा है. बैठक में मन्दिर निर्माण और कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. मन्दिर निर्माण में पूर्ण सहयोग करेंगे विधायक सुखराम के साथ, बैठक की अध्यक्षयता मुंडा परमेश्वर महतो ने किया. वहीं बैठक में सलाहकार नरेंद्र महतो, अध्यक्ष अभिलेख महतो, उपाध्यक्ष मानतान महतो, कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो, सचिव विंजय कुमार महतो के साथ झामुमो नेता अरूप चटर्जी, शिवशंकर महतो, रंजीत मण्डल, पंचायत समिति राजेन्द्र के अलावे सदस्यो में राजू महतो, विकास कोड़ा पहलवान महतो, निकेश प्रमाणिक, प्रकाश महतो, गौरी कैवर्त, नरेंद्र प्रसाद महतो, परमेश्वर महतो (मुंडा), नीलकंठ कटियार, दीपक महतो, रंजीत महतो, महावीर महतो, राजेन्द्र रतनलाल महतो, पोडो महतो, तुलसी महतो सदस्य के रूप में शामिल थे. वहीं विधायक सुखराम उरांव ने गुरुवार की बैठक में यह घोषणा की कि वे मन्दिर निर्माण को ले पूरा सहयोग करेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!