सोसाइटीJamshedpur : भाई सूबेग सिंह व साहबाज सिंह की शहादत को समर्पित...
spot_img

Jamshedpur : भाई सूबेग सिंह व साहबाज सिंह की शहादत को समर्पित महान गुरमत समागम 24 अप्रैल को साकची गुरुद्वारा में, जगसीर सिंह उर्फ जग्गी बाबा और किसानी आंदोलन में सेवा करने वाले अमरीका के डॉ स्वैमान सिंह करेंगे शिरकत, जागती जमीर ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए कर रहा आयोजन

राशिफल

जमशेदपुर : सिख संस्था जागदी जमीर वालों की ओर से अगमी 24 अप्रेल को एक गुरमत समागम कराया जा रहा है. साकची गुरुद्वारा के लंगर हॉल में पत्रकारों को सदस्यों ने बताया की यह समागम खासकर नौजवानों को प्रेरित करने के लिए कराया जा रहा है. जागती जमीर के रोहित दीप सिंह ने कहा की बहुत कम सिख नौजवानों को भाई सूबेग सिंह आवर सहबाज सिंह जी के इतिहास के बारे पता होगा. इनका इतिहास बड़ा लासानी है. श्रवण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की भई सूबेग सिंह, सहबाज सिंह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वो सिख हैं, जिन्हें जीते जी चरखाड़ियो में चढ़ाकर शहीद किया गया था. वो रिश्ते में पिता ओर पुत्र थे. (नीचे भी पढ़ें)

प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा की इस समागम में पंजाब के जगसीर सिंघ उर्फ जग्गी बाबा एवं अमरीका के डॉ स्वैमान सिंह को बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा की जगसीर सिंघ एवं डॉ स्वैमान सिंह किसान आंदोलन के हीरो रह चुके हैं. जग्गी बाबा की अगर बात करें तो ऊपर काफी तसदत किया गया था. वहीं डॉ स्वैमान की बात की जाए तो उन्होंने अपने परिवार को अमरीका में छोड़ कर तकरीबन 10 महीने से ज्यादा समय किसान आंदोलन में किसानों की मेडिकल सेवा मुफ़्त में की थी. सदस्यों ने बताया की जग्गी बाबा की ओर से जमशेदपुर के नौजवानों को दस्तार (पगड़ी) के महत्व एवं सिख इतिहास से रु-ब-रु कराया जाएगा. वहीं डॉ भी सिख इतिहास से नौंजवानों को प्रेरित करेंगे. प्रीत सिंह ने बताया कि बाबा जगसीर सिंह एवं डॉ स्वैमान सिंह का स्वागत निशान साहिब की अगुवाई में हाईवे में किया जाएगा. उनके शहर में आने से नौजवानों में एक जोश पैदा होगा. सदस्यों ने जमशेदपुर के तमाम नौजवानों से अपील की है की 23 अप्रैल को जग्गी बाबा के साथ डाक्टर साहब के स्वागत के लिए साकची गुरुद्वारा में इकट्ठे होकर मोटरसाइकिल रैली से उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम के प्रचार को लेकर सभी गुरुद्वारों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह गुरमत समागम सकची गुरुद्वारा में शाम 6 से 10 बजे तक चलेगा. संगत के लिए लंगर की व्यवस्था सकची गुरदुवरा प्रबंधक कमेटी की ओर से रहेगी. पत्रकार वार्ता में में राहुल सिं, शमशेर सिंह, सुरजीत सिंह, राहुल सिंघ, मनमीत सिंह आदि सदस्य मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading