

जमशेदपुर : तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी का महासचिव बनने पर सरदार इंद्रजीत सिंह को भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने उनके आवास जाकर बधाई दी। काले ने कहा कि वे पंथिक मर्यादा के माध्यम से देश में राष्ट्रवाद को मजबूत करेंगे। सरदार अमरप्रीत सिंह काले के अनुसार परमपिता वाहेगुरु की इंदरजीत सिंह पर असीम कृपा हुई है और उन्हें पाटलिपुत्र की पवित्र भूमि और सिख पंथ की सेवा करने सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जहां से पूरी दुनिया को सत्य, प्रेम, समर्पण, एकता, भाईचारा, ईश्वरीय भक्ति और शक्ति का संदेश दिया गया। असत्य, पाप, अहंकार, सत्ता की निरंकुशता के खिलाफ संघर्ष करने और आम आदमी के दुख तकलीफ में शामिल होने का संदेश पूरी दुनिया को दिया गया। अमरप्रीत सिंह काले के अनुसार इंदरजीत सिंह गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्शों को भारत के पूर्वी राज्यों में स्थापित करेंगे और देश में आपसी भाईचारा की नींव को और मजबूत करेंगे। काले के कहा कि यह जमशेदपुर का गौरव है कि ऐसे कर्मठ गुरु घर के सेवक को ऐसे महत्वपूर्ण पद की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पंथ की चढ़दी कला के लिए सरदार इंद्रजीत सिंह को सभी सहयोग करेंगे। (नीचे भी पढ़ें)

ट्रस्टी हरजिंदर के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया
सीतारामडेरा स्त्री सत्संग सभा के प्रधान बीबी कमलजीत कौर ने कहा कि उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी सरदार हरजिंदर सिंह के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। बीबी कमलजीत कौर के साथ ही बीपी सतनाम कौर ने भी कहा कि उन्होंने हरजिंदर सिंह के बारे में कभी ऐसा नहीं कहा कि उन्हें यदि बात करनी थी तो ऑफिस में आकर शांतिपूर्ण तरीके से बात कर सकते थे। इन दोनों के अनुसार उन्होंने ऐसा भी नहीं कहा कि हरजिंदर सिंह ने ऐसी हरकत करके गुरुद्वारा की महिमा और संगत की आस्था को ठेस पहुंचाई है। इन दोनों के अनुसार इनके नाम का गलत तरीके से प्रयोग किया गया है।