
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीडीह स्थित एसआर टाइप क्वार्टर के झंडा मैदान में रविवार को मुखी समाज की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बारीडीह मुखी समाज के मुखिया नीतीम मुखी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश मुखी और विशिष्ठ अतिथइ के रूप में पंचायत सदस्य बबीता करुआ मौजूद थीं. बैठक का मुख्य उद्देश्य बस्ती को उजड़ने से रोकना था. सुरेश मुखी ने बताया कि साल 2014 में टाटा स्टील की ओर से बस्ती में बने क्वार्टर को तोड़ने की कोशिश की गई थी तब विरोध करने पर कंपनी ने क्वार्टर को नहीं तोड़ा था. बीते दिनों कंपनी से बस्ती को उजाड़ने के लिए एक नोटिस भेजा गया है. उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के उपायुक्त से मिलकर बस्ती को तोड़ने से बचाव के लिए वार्ता बुलाने का आग्राह करेंगे औऱ अगर वार्ता से सुलह नहीं होगी तो राज्य के मुख्यमंत्री तक भी बात पहुंचाने का प्रयास करेगें. वहीं सम्मानित अतिथि के रुप में मौजूद चैतन मुखी ने कहा कि बैजु मुखी का बस्ती को उजड़ने से बचाने का अहम योगदान रहा है. उनके मरने के बाद अब वे लोग बस्ती को नहीं उजड़ने देंगे. अगर कंपनी बस्ती से लोगों को हटाना चाहती है तो पहले बस्ती के लोगों को बसाने का प्रबंध करे. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने कहा कि इस लड़ाई को लड़ाने के लिए अनुसुचित जाति के लोग तैयार है. वे बस्ती को उजड़ने नहीं देंगे. मौके पर उमेश, सोना मुखी, विजय नायक, गौतम मुखी, जीवन मुखी, विवेक कालिंदी, शुक्रु विश्वनाथ मुखी, दीनबंधु दास के अलावा बस्ती के लोग मौजूद रहे.