जमशेदपुर : मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित फैंस कॉलोनी की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. यहां सड़क पर साल भर पानी जमा रहता है. यह नाली का गंदा पानी होता है. जहां बरसात में स्थिति और भयंकर हो जाती है. पानी बरसने पर सड़क पर इतना पानी जमा हो जाता है कि लोग आना-जाना नहीं कर पाते है. इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने मानगो नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार शिकायत की और समस्या के समाधान की मांग की. लेकिन हर बार नगर निगम के कर्मचारी आकर थोड़ा बहुत कचरा साफ कर चले जाते हैं और स्थिति जस की तस बनी रहती है. लोगों का कहना है कि यहां ड्रेनेज सिस्टम गड़बड़ा गया है. इसके लिए नाली निर्माण करना होगा. तभी सड़क का पानी निकल पाएगा. लेकिन, मानगो नगर निगम के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह मामले की शिकायत जल्द ही डीसी विजया जाधव से करेंगे और मांग करेंगे कि फैज कॉलोनी के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाई जाए. इलाके के मुस्तकीम ने बताया कि गंदे पानी के जमा होने से इलाके में बीमारी फैल रही है. इसलिए सड़क से गंदा पानी खत्म कराया जाए.