जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में निशान उभर गया. विपक्ष के उम्मीदवार निशान सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी हरविंदर सिंह मंटू को पराजित कर दिया. मंटू के शेर छाप को 45 मतों से पराजय का मुंह देखना पड़ा. शाम साढ़े पांच बजे रिजल्ट की घोषणा होने के बाद निशान सिंह समर्थकों ने जश्न मनाया. आतिशबाजी की और ढोल की थाप पर भंगड़ा किया. मंटू ने री-काउंटिंग भी करवाई, हालांकि नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा. सुबह से लेकर दोनों पक्षों में कई बार टकराव होता रहा. निशान सिंह का गुट हमेशा मंटू गुट पर हावी रहा. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि सुबह 7.55 बजे अरदास बाद तय समय से 15 मिनट विलम्ब से मतदान शुरू हुआ. इसका कारण मतगणना केंद्र पर उम्मीदवारों के समर्थकों को रखे जाने पर जिच रही. अंततः चुनाव कमेटी के निर्णय पर उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू (शेर छाप ) की ओर से श्याम सिंह भाटिया और निशान सिंह (उगता सूरज) के अमरीक सिंह को खड़ा करने पर सहमति दी गई और मतदान शुरू हुआ. सबसे पहला वोट सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व महामंत्री हरविंदर सिंह ने डाला. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार व सशस्त्र बल मौके पर मौजूद थे.