सोसाइटीJamshedpur-Sikh-Samaj : गोलमुरी में झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड ने लगाई शबील, युवाओं...
spot_img

Jamshedpur-Sikh-Samaj : गोलमुरी में झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड ने लगाई शबील, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर की राहगीरों की सेवा

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड की सौजन्य से गोलमुरी हनुमान मंदिर चौक पर श्री गुरु अर्जुन देव को याद करते हुए छबील लगाई गई. इस दौरान आम लोगों के बीच हलवा, चना और शरबत का प्रसाद वितरण किया गया. ग्रंथी बाबा ठाकुर सिंह ने अरदास की. बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला के अनुसार गुरु अर्जन देव जी को मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश से शहीद किया गया था. यासा कानून के तहत उन्हें गर्म तवा पर बैठाया गया. गर्म रेत शरीर पर डाली गई और उबलते हुए पानी में शरीर को उबाला गया. उसके उपरांत शरीर को रावी नदी में प्रवाहित कर दिया गया. श्री हरिमंदिर साहब की नींव रखने वाले सूफी संत साईं मियां मीर ने लाहौर और दिल्ली की ईंट से ईंट बजाने की धमकी दी थी, परंतु गुरु जी ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि हमें ईश्वर की रजा में रहना चाहिए. उनकी शहादत को समर्पित चना एवं ठंडा शरबत का लंगर लगाया जाता है. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, सिख यूथ ब्रिगेड के प्रधान रंजीत सिंह, रंगरेटा विकास मंच और टीनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, कश्मीर सिंह सिरा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, आजाद बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान जगदीश सिंह जग्गा, भाजपा नेता शिंदे सिंह, भाजपा नेता राणा, टीनप्लेट यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, उपाध्यक्ष अवतार सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बुगै, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह छीते, त्रिलोचन सिंह, रंगरेटा मंच के कुलवंत सिंह पहलवान, टोयलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी रंजीत सिंह, दीदार सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, दमनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, सरबजीत सिंह, जसबीर सिंह, परविंदरजीत सिंह, परमजीत सिंह शाहपुर, अमरीक सिंह, छिंद, बारीडी गुरुद्वारा के प्रधान कुलविंदर सिंह, खालसा क्लब के प्रधान भगवंत सिंह रूबी, सचिव जितेंद्र सिंह बब्बू, इंद्रपाल सिंह, दलजीत सिंह सोनी, जसकरण सिंह, बलजीत सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, जुझार सिंह, अमरजीत सिंह, साहिल सिंह, सतवंत सिंह, जगराज सिंह, अमन सिंह, हरमीत सिंह गोलू, सतिंदर सिंह, सत्येंद्र सिंह रोमी, सतनाम सिंह सिद्धू, सरताज सिंह ताजे, प्रिंस सिंह, नवदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, बलबीर सिंह, गुरशरण सिंह, भाजपा नेता अमरजीत सिंह राजा, गब्बर सिंह खत्री, अमरीक सिंह, काके सिंह, पिंकी सिंह शामिल हुए.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading