जमशेदपुर : टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती गुरुद्वारा में रविवार को शहीदों के सरताज श्री गुरु ग्रन्थ साहेब के 416वें शहीदी पर्व पर विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया. इस दौरान श्री अमृतसर दरबार साहेब के कथा वाचक ज्ञानी जज सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. उसके उपरांत कविशरी भाई जसवीर सिंह मत्तेवाल ने भी संगत को शहीदी की दास्तां बढ़े ही सुंदर ढंग से सरवन कराई और संगत को गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. अंत में गोविंदपुर पंचायत से चुनाव जीते सतबीर सिंह बग्गे को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सरोपा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधान तरसेम सिंह, कश्मीर सिंह, गुरदीप सिंह, दलजीत सिंह, कमलजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, कुलवंत सिंह, प्रताप सिंह उपस्थित थे.