jamshedpur-women’s-club-जमशेदपुर वीमेंस क्लब ने अनाथ बच्चों के बीच बांटी पुस्तक व फल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस क्लब ने दोमुहानी सोनारी में सहयोग परियोजना की शुरुआत की. इस दौरान संस्था ने अनाथ बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत की. वही संस्था ने नकद उपहार, कपड़े, पुस्तक, बच्चों को फल समेत कई उपहार दिए. ताकि उन अनाथ बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. संस्था की अध्यक्ष रीना अनिल वेदागिरी ने बताया कि इन अनाथ बच्चों को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे दूसरे बच्चे से अलग है. उन्हें भी दूसरे बच्चे की तरह जीवन मिलना चाहिए. इसके लिए संस्था द्वारा उन बच्चों की देख रख के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा. वहीं इस प्रोग्राम को प्रायोजित करने के लिए विशेष कर अलका अरोड़ा, रीता सिंह, मधु कजारिया और कृष्णा को धन्यवाद दिया. वहीं इस कार्य में मुख्य रूप से रीना अनिल वेदागिरी, कंचन मिश्रा, बबीता केडिया, रितु बसना, रीता सिंह, शीतल खेतान उपस्थित रही.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!