आदित्यपुर सामुदायिक केंद्र की महिलाओं ने जीता टाटा स्टील अंतर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता, बागबेड़ा रनर अप, काशीडीह तीसरे स्थान पर

राशिफल

विजेताओं को सम्मानित करते टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय व अन्य.

जमशेदपुर : सर दोराबजी टाटा के जन्मदिन के मौके पर टाटा स्टील अरबन सर्विसेज सीएसआर की ओर से आयोजित अंतर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता पर आदित्यपुर सामुदायिक केंद्र की टीम ने जीत दर्ज की है. बागबेड़ा सामुदायिक केंद्र की टीम को आदित्यपुर की टीम ने 3-0 के बड़े अं तर से हरा दिया. इसमें काशीडीह सेंटर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. आदित्यपुर सेंटर की पिंकी मार्डी बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड जीती जबकि बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी आदित्यपुर सेंटर की ही सिराली सोमराई ने जीता. टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया.

चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का नजारा.

आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 12 सामुदायिक केंद्रों की टीमों ने हिस्सा लिया था. बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में सोनारी, रामदास भट्ठा, धातकीडीह, आदित्यपुर, बागबेड़ा, कीताडीह, भालुबासा, काशीडीह, टुइलाडुंगरी, सीतारामडेरा, नामदा बस्ती और बारीडीह की टीम ने हिस्सा लिया. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मेंबर ब्रतति चक्रवर्ती, मीनू कुमारी, निशा निधि समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!