गोविंदपुर : शीतल सिंह मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी में ग्राम विकास केंद्र बना चैंपियन

राशिफल

जमशेदपुर : सामाजिक व शैक्षणिक संस्था प्रतिभा केंद्र की ओर से गोविंदपुर समुदायिक विकास मैदान में चल रहे शीतल सिंह मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी पर ग्राम विकास केंद्र ने कब्जा जमा कर चैंपियन बना। फाइनल मुकाबले में ग्राम विकास केंद्र ने बड़ा गोविंदपुर के टीम आदिम आदिवासी को 4 – 0 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में पहला गोल ग्राम विकास केंद्र के रोबिन हेंब्रम, दूसरा गोल जगन्नाथ, तीसरा व चौथा गोल बहादुर टुडू ने कर आदिम आदिवासी टीम के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि जेएफसी सीईओ मूकुल विनायक चौधरी, टाटा मोटर्स टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड विवेकानंद सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, ह्यूमन राइट के कमाल अख्तर, आशुतोष सिंह, मुखिया चंपा वारदा, सोनका सरदार, गजेंद्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इसे सफल बनाने में प्रतिभा केंद्र के चेयरमैन आशीष राय, महासचिव रणविजय सिंह, खेल सचिव सुरेंद्र बहादुर सिंह, श्याम किशोर सिंह, आरपी सिंह, एसएन टूडू, संजीव झा आदि शामिल रहे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!