खेलजमशेदपुर : शहर में दो दिवसीय 15वां इंडियन ओपन योगा चैंपियनशिप शुरू
spot_img

जमशेदपुर : शहर में दो दिवसीय 15वां इंडियन ओपन योगा चैंपियनशिप शुरू

राशिफल

जमशेदपुर : शहर में 15वे इंडियन ओपन योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. यहां देश के विभिन्न प्रांतों से आए 500 से अधिक खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी और इनामी राशि पर अपना कब्जा जमाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. जमशेदपुर के साकची स्थित बंगाल क्लब में दो दिवसीय 15वे इंडियन ओपन योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आये कुल 560 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आयोजक समिति के सदस्य वैशाली करमाकर ने कहा कि योगा को बढ़ावा देने एवं युवा पीढ़ी को योगा से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से इंडियन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जहां पहली बार इस चैंपियनशिप में इनामी राशि की घोषणा की गई है. ताकि युवा पीढ़ी इस ओर आकर्षित हो सके वही योगा से लोग स्वस्थ्य रह सकते हैं जिसकी जरूरत आज लोगों को है. वही इस चैंपियनशिप का समापन 1 सितंबर को किया जाएगा।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!