खेलटाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन लद्दाख के साहसिक यात्रा पर निकली, माउंट कंग...
spot_img

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन लद्दाख के साहसिक यात्रा पर निकली, माउंट कंग यात्से की करेंगे चढ़ाई

राशिफल

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की टीम जो साहसिक यात्रा पर जाने वाली है.

जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की ओर से लद्दाख क्षेत्र स्थित लेह-मारका घाटी के साहसिक यात्रा आयोजित की गयी है. माउंट केंग यात्से की यह साहसिक चढ़ाई सारे लोग करेंगे. इससे पहले फाउंडेश़ की ओर से कनामो, उत्तरकाशी का सियारी टॉप की चढ़ाई कर सफलता हासिल की थी. एक और नयी चढ़ाई कर कीर्तिमान बनाने की तैयारी फाउंडेशन की ओर से तैयारी की गयी है, जिसके लिए टीम का चयन कर लिया गया है. फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर हेमंत गुप्ता ने बताया कि हिमालय की विभिन्न ऊंचाईयों में माउंट कंग यात्से की पहाड़ी भी है. यह भी एक साहसिक यात्रा होगी. इस टीम में फाउंडेशन के एक्सपर्ट और सेफ्टी से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. इस टीम में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके राजेंद्र सिंह पाल, एल अन्नपूर्णा, अनिल राणा, सुशांत महतो जैसे दिग्गज पर्वतारोही शामिल किये गये है, जो टीम को गाइड करेंगे. यह टीम 31 अगस्त को इसकी यात्रा पर निकलेगी, जो 12 सितंबर को समाप्त होगी. वे लोग पहले दिन लेह पहुंचेंगे. 11500 फीट की ऊंचाई पर वे लोग पहुंचेंगे और वहां के मौसम के साथ सभी का एडजस्टमेंट कराया जायेगा. इसके बाद लेह से चिलिंग और स्किउ, फिर स्किउ से मारखा, मारखा से थाशुंगत्से, थासुंगतसे से कांग यात्जे तक जायेंगे. इसके बाद वे लोग बेस कैंप में एक दिन रहेंगे. लोड फेरी में रुकने के बाद वे लोग 18044 फीट की ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे.
इस टीम में शामिल लोग और उनके पदनाम :

  1. प्रवीण, ऑफिस ऑफ जीएम, वेस्ट बोकारो एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट
  2. दीपक कुमार शाह, फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस असिस्टेंट
  3. वैभव जैन, साइंटिफिक सर्विसेज मैनेजर फिजिकल लैब
  4. त्विसंपत्ति भंडारी, प्रोडक्ट टेक्नॉलॉजी, फ्लैट प्रोडक्ट मैनेजर, क्यूए एसपीसी साउथ
  5. शुभानंद मुकेश, इनवायरमेंट मैनेजमेंट हेड इनवायरमेंट क्लियरेंस व कंप्लायंस
  6. जी भारत, प्रोडक्ट टेक्नॉलॉजी एलपी व ग्लोबल वायर सीनियर टेक्नॉलॉजिस्ट
  7. पंकज कुमार, ऑफिस ऑफ चीफ आरएंडडी रिसर्चर
  8. हरीश कुमार शर्मा, सिक्यूरिटी के सिक्यूरिटी सिपाही
  9. राजेश मल्लिक, सीआरएम ऑपरेशन असिस्टेंट
  10. संदीप कुमार तंवर, कैपिलटल प्लानिंग
  11. हिमांशु जैन, ऑफिस ऑफ इआइसी, आइबीएमडी एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट
  12. हीना कुमारी, फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल असिस्टेंस.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading