चाकुलिया : भूमिज एफसी फुटबॉल टीम ने जीता प्रतियोगिता का खिताब

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के मुढ़ाल गांव में जय मां मनसा क्लब की ओर से आयोजित गोविन्दानंद देव गोस्वामी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और फुटबॉल को किक मार कर किया. फाइनल मैच भूमिज एफसी और डीडीके के बीच खेला गया. मुढ़ाल के भुमिज एफसी फुटबॉल टीम ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया.श्री गोस्वामी ने विजेता टीम को ट्राफी तथा 5 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को ट्राफी तथा 4 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. मौके पर संबोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि भाजपा सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव गांव में कमल क्लब का गठन किया है, ताकि ग्रामीण प्रतिभा निखरे. कहा कि फुटबॉल झारखंड संस्कृति से जुड़ी खेल है. खेल की मैदान से हमें एक जुटतता की सीख मिलती है. खिलाड़ी एक लक्ष्य को लेकर खेले सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर बड़ामारा पंचायत के वार्ड मेम्बर गंगाराम हाँसदा, बाबलु गिरि, खेजुरिया के ग्राम प्रधान निखिल दिगार, सुशान्त गिरि, सनत गिरि, सुनील गिरि, करण किस्कु, विश्वनाथ हेम्ब्रम, भवतारण गिरि, दुर्गा सोरेन, मदन गिरि समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!