जमशेदपुर: 50वें मोहन मेमोरियल स्टेट लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आगाज

राशिफल

बैडमिंटन टूर्नामेंट

जमशेदपुर में 50 वें मोहन मेमोरियल राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 250 से अधिक खिलाड़ी ईस्टर्न जोन चैंपियनशिप में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए पसीना बाहा रहे हैं. वही नेशनल रैंकिंग के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मोहन ओझा स्टेडियम में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा चैंपियनशिप की शुरुआत की गई है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट का समापन 8 सितंबर को किया जाएगा. वही चैंपियनशिप का उद्घाटन करने आए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि खेल के माध्यम से ही लोग स्वस्थ रह सकते हैं. जहां पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया की शुरुआत की है. वही जमशेदपुर खेल नगरी के नाम से जाना जाता है. जहां खिलाड़ियों में काफी प्रतिभाएं हैं जरूरत है इन प्रतिभाओं को निखार कर विश्व के मानचित्र पर पहुंचाने की. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को एक अवसर प्राप्त होता है, जहां से खिलाड़ी देश का नेतृत्व कर विश्व के मानचित्र पर भारत का परचम लहराते हैं. इन खिलाड़ियों के लिए पीवी सिंधु एक रोल मॉडल के रूप में है. वहीं अब खेल भी खिलाड़ियों के लिए रोजगार का साधन बन गया है.

बैडमिंटन उद्घाटन

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!