रांची : झारखंड की बेटियां विभिन्न खेलों में लगातार राज्य का नाम रौशन कर रही है. राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेटियों ने राज्य और देश को गौरवांवित होने का अवसर दिया है. सोमवार को हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए सिमडेगा की सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और खूंटी से निक्की प्रधान का चयन किया है. (नीचे भी पढ़ें)
भारतीय टीम 18, 20 और 21 मई को आस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी. इसके बाद 25 और 27 मई को टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होगा. यह दौरा भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि हांग्जो एशियाई खेल 2023 की तैयारी के रुप में इस सीरीज को देखा जा रहा है. इस दौरान टीम अपने सर्वश्रेष्ठ टीम कॉबिनेशन की तलाश करेगी. टीम में सविता, बिचू देवी, दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, गुरजीत कौर, निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, शर्मिला को शामिल किया गया है.