बहरागोड़ा : जामजुकरी में बीबीसी बाघडीहा फुटबॉल टीम विजेता

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखण्ड के जामजुकरी फुटबॉल मैदान में एसकेएएम क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीबीसी बाघडीहा और सोडा स्टार 11 के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़गी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और फुटबॉल को किक मार कर किया. श्री षाड़ंगी ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र का लोकप्रिय खेल है. ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, कमी है तो उन्हें तराशने की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा में निखार लायें. युवा व खिलाड़ी नशे से दूर रहें. खेल से एकजुटता बढ़ती है. प्रतियोगिता में विजेता टीम बीबीसी बाघडीहा को 14001/- रु तथा उपविजेता टीम को 10001/- रु देकर पुरस्कृत किया गया. इस अ‍सर पर जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा, जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ती समेत, रोनी महेश्वरी समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!