जमशेदपुर : रांची में होनेवाले स्टेट लेवल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए गुरुवार को शहर में खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ी यहां से रांची के लिए रवाना हुए, जहां वे स्टेट लेवल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे. प्रत्येक स्पर्धा के लिए दो-दो खिड़ियों का चयन किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इस्ट सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के रविंद्र नाथ मुर्मू ने बताया कि रांची में स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शिरकत करने के बाद उसमें चयनित खिड़ियों को गुवाहाटी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के अवसर प्राप्त होगा. गुवाहाटी में 28 व 29 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होना है.