जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को के रोड नंबर 9 और 10 के काली पूजा मैदान में सरगम बॉयज क्लब टेल्को के तत्वधान में स्वर्गीय ‘ललन यादव” मेमोरियल फ्लड लाइट शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार से किया जाएगा. यह दो दिवसीय टूर्नामेंट है जो रविवार को समाप्त होगा. इसका प्रतिनिधित्व करने के लिए 601 रूपया राशि निर्धारित कि गयी है. वहीं कमेटी के सदस्य अभय पांडेय ने बताया कि विजेता टीम को 11001 और उपविजेता टीम को 6001 और साथ ही ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में जो टीम हिस्सा लेना चाहती है वे दिए गए नंबर 9234543134 से संपर्क कर सकते है.