

जमशेदपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम के पास मोदी पार्क से सटे इलाके में फर्स्ट स्टेप संस्था की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सबको सलाह दी कि फिट रहने के लिए साइकलिंग करें। साइकिल रेस कुल 50 किलोमीटर की थी, जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुणाल षाड़ंगी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा चिंता स्वास्थ्य को लेकर चल रही है। क्योंकि बीच बीच में जिम बंद हो जाते हैं। ऐसे में बेहतर है कि लोग साइकिलिंग करें। ये एक बहुत बढ़िया एक्सरसाइज है जिससे शरीर चुस्त-दुरुस्त बना रहता है।
