
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी भारत सेवाश्रम संघ के पास स्थित जॉगर्स पार्क में 6 और 7 अगस्त को 17वां टीटू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. अखिल झारखंड यूथ संघ की ओर से इसका आयोजन होने वाला है. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस टूर्नामेंट में 32 टीम हिस्सा लेंगे. बूट पहनकर सारे खिलाड़ी खेल सकेंगे. 9 खिलाड़ियों की टीम इसमें हिस्सा ले सकेंगे. रेफ्री कमेटी भी बनायी गयी है. इसके लिए लोग 5000 रुपये देकर अपना इंट्री ले सकते है. 31 जुलाई तक लोग इसके लिए आवेदन कर सकते है. इस टूर्नामेंट में पहला प्राइज 70 हजार रुपये और ट्रॉफी दिया जायेगा जबकि दूसरा प्राइज 50,001 रुपये और ट्रॉफी, तीसरा प्राइज 25001 रुपये और ट्रॉफी, चौथा प्राइज 25001 रुपये और ट्रॉफी दिया गया है. बेस्ट गोलकीपर को साइकिल, फाइनल मैन ऑफ मैच को बूट और बेस्ट स्कोरर को साइकिल दिया जायेगा. आवेदक 9334080377, 8210029203, 9693949772 और 9798655613 पर संपर्क कर अपना आवेदन जमा कर सकते है. आपको बता दें कि हर साल अखिल झारखंड यूथ संघ की ओर से इसका आयोजन किया जाता रहा है. इसमें काफी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेते है, जो अभी कोल्हान ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक पहचान बन चुका है.