जमशेदपुर : जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल ने गुरुग्राम के इंटर स्टेट हॉर्स राइडिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया है. जिसे जनक घुड़सवारी क्लब द्वारा 11 और 12 मार्च को आयोजित किया गया था. इसमें जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल के 4 राइडर समेत एथेलिट ने हिस्सा लिया था. जिसमें चार प्रतिभागियों ने कुल 11 पदक जीते है. इसमें स्कूल ने चार स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और चार कास्य पदक जीते है. जिन विद्यार्थियों ने पदक जीते है उनमें से यज्ञेन लोढ़ा ने एक रजत और 2 कास्य पदक हासिल किया है. वहीं अकुष्का एम शाह ने एक स्वर्ण, एक रजत और 1 कास्य पदक हासिल किया है. वहीं दर्श सिंघल ने दो स्वर्ण और एक कास्य जीता है. निखिल ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है. (नीचे भी पढ़ें)
चैंपियनशिप में 445 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा- इस प्रतियोगिता में कुल 445 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल ने 11 पदक अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में कुल छह राज्यों ने हिस्सा लिया है. जिसमें यूपी, पंजाब, हरियाना, दिल्ली, झारखंड और राजस्थान शामिल है. अंडर 14 कैटेगरी में 146 प्रतिभागियों ने लिया और 36 पदक हासिल किया. वहीं 14 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में कुल 87 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 18 ने पदक प्राप्त किया.