Jamshedpur kolhan police sports – कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद में जमशेदपुर जिला पुलिस बनी चैंपियन, चाईबासा पुलिस रही रनर अप, देखे, किस जिला का पुलिस बल को क्या सफलता मिली

राशिफल

जमशेदपुर : 19वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता-2023 का आयोजन जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस केन्द्र 2 से 4 मई तक किया गया. इस प्रतियोगिता का समापन 4 मई को हुआ, जिसमें कोल्हान के डीआइजी अजय लिंडा मुख्.य अतिथि के रुप में शामिल हुए. 19वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता-2023 में कुल 05 (पांच) टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम जमशेदपुर जिलाबल, चाईबासा जिलाबल, सराईकेला जिलाबल, टीटीएस, जमशेदपुर एवं सीटीसी, मुसाबनी है, जिसके टीम मैनेजर क्रमशः रंजीत कुमार, परिचारी प्रवर-प्रथम, पुलिस केन्द्र, जमशेदपुर, मंशु गोप, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, चाईबासा, जेवियर बाखला, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, सराईकेला, राधो देवगम, परिचारी प्रवर, टीटीएस, जमशेदपुर एवं हरेन्द्र चौधरी, पुलिस निरीक्षक, सीटीसी, मुसाबनी है. इस खेल-कूद प्रतियोगिता में बास्केट बॉल, हैंडबॉल, बॉली बॉल, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताईक्वांडो, तीरंदाजी, योगा, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर जिला बल से कुल 75, चाईबासा जिला बल से 55 सरायकेला जिला बल से 60, टीटीएस, जमशेदपुर से 15 एवं सीटीसी. मुसाबनी से कुल 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उक्त आयोजित प्रतियोगिया में जमशेदपुर जिला बल 29 स्वर्ण, 15 सिल्वर एवं 12 कांस्य पदक के साथ ओवर ऑल चैम्पियन तथा चाईबासा जिला बल 13 स्वर्ण, 13 सिल्वर एवं 08 कांस्य पदक के साथ ओवर ऑल रनर-अप रही.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!