जमशेदपुर : झारखंड समेत जमशेदपुर के बच्चे खेल से लेकर फिल्मी दुनिया में नाम कमा रहे है. वहीं जमशेदपुर के सोनारी निवासी श्रीकांत रोलबॉल विश्व कप में झारखंड के तीसरे खिलाड़ी होंगे जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं यह मैंच पुणे में 21 से 26 अप्रैल तक होने वाली है. वे आठ वर्षो से अपने पिता और अंतरराष्ट्रीय रोलबॉल कोच चंदेश्वर साहू से खेल के गुर सीख रहे है. वही जूनियर स्तर पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं टाटा स्टील के स्पोट्र्स के चीफ मुकुल विनायक चौधरी, हेड ऑफ स्पोट्रस के हेमंत गुप्ता, झारखंड रोलबॉल संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव और झारखंड रोलबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनीत कुमार ने उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है. वहीं अब तक झारखंड के पूर्व खिलाड़ियों में मोनू गुप्ता और मुकेश कुमार मुखी शामिल है. जिन्होंने इस मैंच में स्वर्ण पदक जीता है.