खेलJamshedpur rural football - बाघुड़िया में हुई फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी...
spot_img

Jamshedpur rural football – बाघुड़िया में हुई फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी शांति स्पोर्टिंग पटमदा

राशिफल

गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर गांव में बुधवार को बिरसा जयंती व 23वां झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिरसा मुंडा फुटबॉल एकेडमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेल का समापन हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन मुखिया पविता सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाल में कीक मार कर किया। फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता मैच में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन को आमंत्रित किया गया था। हालांकि किसी कारणवश विधायक नहीं पहुंच पाए। उनकी अनुपस्थिति में झामुमो नेता फूलचांद टुडु उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)

टूर्नामेंट के फाइनल खेल में शांति स्पोर्टिंग पटमदा ने ओड़िसा एफ सी को हरा कर फाइनल में कब्जा जमा लिया। इस मुकाबले में शांति स्पोर्टिंग पटमदा की टीम ने 0-1 गोल से जीत दर्ज कर ली। मुखिया पविता सिंह के हाथों से विजेता टीम को 33 हजार नगद एवं उपविजेता को 23 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वहीं, सेमीफाइनल के दोनों टीम को 12-12 हजार रुपये नगद दिया गया। मौके किरीटी सिंह, डॉ विक्रम टुडु, ग्रामप्रधान रामचंद्र सिंह, सुशांत पात्र, धरमचांद मंडल, उत्तम मंडल, शिक्षक टियाराम मुर्मू, अगनु मुर्मू, अर्जुन सिंह, बंकिम सिंह, फूलचांद टुडु, उतपल पात्र, राम चन्द्र मुर्मू, फटिक सबर आदि उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!