खेलJamshedpur rural football tournament - बहरागोड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न,...
spot_img

Jamshedpur rural football tournament – बहरागोड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, बाबू स्टार नयावासान फुटबॉल टीम का ट्रॉफी पर कब्जा

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मणकुंडी पंचायत के नयावासान गांव में नागेश्वर एथलेटिक क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बौतर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लिये थे. प्रतियोगिता के फाइनल मैच बाबू स्टार नयावासान फुटबॉल एकादश और केन्दुडीह फुटबॉल एकादश के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर बाबू स्टार नयावासान फुटबॉल टीम ने कब्जा जमा लिया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ गोस्वामी ने विजेता टीम को 10 हजार रूपए और ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 7 हजार रूपए और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय खेल है. खेल से हमें अनुशासन और एकता की सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नशे से दूर रहकर एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है कमी है तरासने की. डॉ गोस्वामी ने कहा कि नयावसान गांव में कमेटी ने प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का सराहनीय कार्य किया है. मौके पर भाजपा बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, गोपाल नायक, महेंद्र राणा, रूपेश सिंह, लक्ष्मण घोष, कालीपद बारीक, अर्णव भुइं, यादव पात्र, कमेटी के श्रीराम राणा, निमाई सिंह मुंडा, आशीष सीट, राकेश मुंडा, बिशु मुंडा , शत्रुघ्न मुंडा, किशोर मुंडा, सोमनाथ टुडु, पियूष मुंडा, विश्वजीत मुंडा, सुशील मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!