
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत के खयेरबनी गांव में मारेडीह क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगल फुटबॉल एकादश और धानघोरी फुटबॉल एकादश के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर मंगल फुटबॉल एकादश ने कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती उपस्थित थे. विधायक ने दोनों टीम के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री महंती ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र की लोकप्रिय खेल है. (नीचे भी पढ़ें)

खेल से आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारे और युवा नशे से दूर रहकर एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगा. मौके पर विजेता टीम मंगल फुटबॉल एकादश को 10 हजार रूपए और उप विजेता टीम धानघोरी फुटबॉल टीम को 7 हजार रूपए ओर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य रायदे हांसदा, मुखिया हीरा मोनी हांसदा, समीर दास, सुनाराम हांसदा, मिथुन कर, कमेटी के लतन मुर्मू, कुनाराम हेंब्रम, सुनील मुर्मू, सुनाराम हेंब्रम, मंगल मुर्मू, सुकल मुर्मू, लापसा टुडू, जागेश्वर मुर्मू, बरिया मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.