जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के बनगोडा में स्वर्गीय शंभू नाथ महतो फुटबॉल महाकुंभ 18-19 नवंबर को होना है. इस प्रतियोगिता में तीन राज्यों से 32 टीम भाग लेंगे, जिसकी लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. जानकारी आयोजक लिटिल बॉयज स्पोर्ट्स क्लब सह कालीपुजा कमेटी के अध्यक्ष नंद लाल महतो, गणेश महतो, धनंजय सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. उन्होंने जानकारी दी कि इस फुटबॉल महाकुंभ के मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो व पोटका विधायक संजीव सरदार खास होंगे. इस फुटबॉल महा कुंभ खिलाड़ियों में प्रथम पुरस्कार एक लाख, उपविजेता टीम को 75 हजार व तीसरा व चौथा पुरस्कार 35 हजार रखी गयी है.