झाड़ग्राम फुटबॉल टीम बनी विजेता

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंण्ड की बेंद पंचायत स्थित झरिया गांव मे यंग स्टार क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच झाड़ग्राम फुटबॉल टीम और गणेश स्पोर्टिंग गालूडीह के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता समीर महंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और फुटबॉल को किक मार कर किया. प्रतियोगिता में झाड़ग्राम की टीम ने कब्जा जमा लिया. इसके बाद श्री महंती ने विजेता व उप विजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया. विजेता टीम को बड़ा भेड़ा और ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को छोटा भेड़ा और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया राधा नाथ मुर्मू, भवेश चन्द्र सिंघराय, बबलू महतो, लाल मोहन महतो, संतोष महतो, तोतन खामराई, टिटून नंदी, राजू कर्मकार, नंद दास, रूपा दास क्लब के अध्यक्ष राहुल महतो, मिठुन महतो, जयदेव महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!