

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया है. मैच का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने किया. उद्घाटन से पहले सभी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. बताया जाता है, कि यहां काफी लंबे अरसे के बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वैसे 1992 से यहां फुटबॉल टूर्नामेंट बंद था. जिसे शनिवार को फिर से शुरू कराया गया है. उद्घाटन के क्रम में भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए वैश्विक महामारी के कारण बेपटरी हुए खेल और खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर चिंता जताई. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया, कि जिस तरह कोरोना का खौफ देश से अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, जल्द ही खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर लेंगे. उन्होंने सरकार से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए झारखंड में एक राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्टेडियम बनाये जाने की मांग की. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने शारीरिक फिटनेस के लिए फुटबॉल को एक बेहतर माध्यम बताया. उन्होंने बताया, कि ऐसे आयोजनों से नए खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.
