खेलSecond-Hockey-India-Junior-Men-Academy-National-Championship : देश में हॉकी का भविष्य उज्वल : धनराज पिल्लई
spot_img

Second-Hockey-India-Junior-Men-Academy-National-Championship : देश में हॉकी का भविष्य उज्वल : धनराज पिल्लई

राशिफल

जमशेदपुर : सेकेंड हॉकी इंडिया जूनियर मेन अकादमी नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला नावेल टाटा हॉकी अकादमी और सेल के बीच शुरू हुआ, जिसमें हॉकी के लीजेंड पद्मश्री धनराज पिल्लई शामिल हुए और खिलाड़ियों की हौंसलाफ़जई की. पूर्व हॉकी कप्तान ने देश में हॉकी के भविष्य को उज्वल बताया और कहा प्रधानमंत्री के सोच का परिणाम सामने आ रहा है. नवल टाटा हॉकी अकैडमी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि देश के कोने- कोने से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में नवल टाटा हॉकी एकेडमी बेहतर काम कर रही है. साथ ही महिला हॉकी खिलाड़ियों की भी उन्होंने सराहना की, और कहा आने वाले दिनों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी. बता दें कि बीते 20 अप्रैल से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में 29 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 53 मैच खेले गए. फाइनल मुकाबला नवल टाटा हॉकी एकेडमी और सेल एकेडमी के बीच खेला जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!