खेलucil sports - परमाणु ऊर्जा तुम्मा पल्ली यूरेनियम कॉर्पोरेशन में शतरंज प्रतियोगिता,...
spot_img

ucil sports – परमाणु ऊर्जा तुम्मा पल्ली यूरेनियम कॉर्पोरेशन में शतरंज प्रतियोगिता, गौतम कुल्लूर विजेता व यशवंत बने उपविजेता

राशिफल

जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा आयोग की 38वां शतरंज प्रतियोगिता के चयन को लेकर तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट आवासीय कॉलोनी की स्पोर्ट्स रूम में शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया. चेस प्रतियोगिता में विजेता बने गौतम कुल्लूर एक प्वाइंट से आगे निकल गए व अपने प्रतिद्वंदी व यशवंत एच (अतिरिक्त अधीक्षक) को मात दे दी. दोनों प्रतिभागियों के बीच जबर्दस्त दिमागी कसरत को लेकर मुकाबला हुआ व अंत में अतिरिक्त अधीक्षक गौतम कुल्लूर बाजी मार गए व विजेता बने. वही यशवंत एच (अधीक्षक सिविल) उपविजेता घोषित किए गए. बी प्रकाश रेड्डी व टीवी रमना रेड्डी के बीच भी सेमी फाइनल गेम में शानदार मुकाबला देखा गया. इसके पूर्व मैंच का परिणाम सामने आते ही कंपनी के महाप्रबंधक एमएस राव व उप महाप्रबंधक सुमन सरकार ने दोनों को बेहतर खेलने व गोलकुंडा टीम में चयन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी. यह टीम आगामी दिसंबर महीने में परमाणु खनीज निदेशालय में विशेष प्रशिक्षण में होगा. इसे आंतरिक प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसके पूर्व सी मथिवानन, डीजीएम (एसएंडपी) व संजय चटर्जी, मुख्य प्रबंधक (ई/पी/ए) ने मैंच में दीप प्रज्वलित कर मैंच का उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)

मैच में उपस्थित अधिकारी – इस मैच में मुख्य रूप से बी श्रीकांत डीजीएम (लेखा), पीके नायक, वीएस रविशंकर, बीटी राव, विद्या शर्मा, वाईएसआर रेड्डी, चन्द्रशेखर, किशोर के नागराजू मुख्य अधीक्षक (मिल) एवं सचिव खेल समिति विपिन कुमार शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक (मिल) उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!