
चाईबासा : युवा उत्थान किसान समिति बड़पोस के तत्वावधान में शनिवार को मनोहरपुर के बड़पोस मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो, मनोहरपुर भाग(1) की जिला परिषद सदस्य संतोषी देवी एवं गोईलकेरा के पूर्व जिला परिषद सदस्य ज्योति मैरल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस अवसर पर आजसू नेता सह केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द व संबंध मज़बूत होते हैं. श्री महतो ने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही उपस्थित लोगों को भी उन्होंने नववर्ष व मकरपर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर नकुल महतो, सुबिध महतो, नीलाम्बर महतो, आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.