
जमशेदपुर : कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को होलिका दहन के दिन एक अलग अंदाज में होलिका दहन किया. कैट की ओर से लकड़ी व गोइठे से बनी होलिका के बजाय जूम प्लेटफार्म पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में अमेजन व फ्लिपकार्ट का पुतला फूंका. जूम प्लेटफार्म पर देश भर में एक साथ सुबह 11.30 बजे पुतला दहन किया गया. इसके लिए कैट के आह्वान पर व्यापारी वर्ग के लोगों ने अपने-अपने घर अथवा बाजार में दो छोटे-छोटे पुतले बनवाये और एक अमेजन व दूसरे पर फ्लिपकार्ट लिखा था. जूम मीटिंग में निर्देश मिलते ही सबों ने पुतला दहन किया. इस क्रम में जमशेदपुर में भी कैट के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया, जिसमें सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज समेत अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए.