
नयी दिल्ली : शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। आज कई सेक्टरों में जम कर बिकवाली हुई, जिसके नतीजे में शेयर बाजार नीचे फिसला। आज आई गिरावट के साथ ही सेंसेक्स 51000 और निफ्टी 15000 के नीचे पहुंच गया है। जिन सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट आई, उनमें पीएसयू बैंक, ऑटो, इंफ्रा, बैंक और फार्मा शामिल हैं। (नीचे भी पढ़ें)
कहां पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स 51,324.69 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह गिरावट के साथ 51,238.02 पर खुला और आखिर में 434.93 अंकों या 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,889.76 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 50,624.33 तक नीचे फिसला। वहीं एनएसई का निफ्टी 15,118.95 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह गिरावट के साथ 15,074.80 पर खुल कर आखिर में 137.20 अंक या 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14,981.75 पर बंद हुआ। (नीचे भी पढ़ें)
दिग्गज शेयरों का हाल
सेंसेक्स के बड़े शेयरों में से 10 में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी। इनमें इंडसइंड बैंक में 1.97 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.56 फीसदी, डॉ रेड्डीज में 1.46 फीसदी, एनटीपीसी में 0.87 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.73 फीसदी और टीसीएस में 0.46 फीसदी की मजबूती आयी। वहीं ओएनजीसी में 5.06 फीसदी, एससबीआई में 3.77 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.59 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.20 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.72 फीसदी और मारुति सुजुकी में 2.23 फीसदी की कमजोरी आयी।