स्टूडेंट जोनArka-Jain-University-Achievement : आउटलुक आई केयर टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे 2022 : अरका...
spot_img

Arka-Jain-University-Achievement : आउटलुक आई केयर टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे 2022 : अरका जैन यूनिवर्सिटी, झारखंड को मिला उभरते हुए यूनिवर्सिटीज में देशभर में पांचवा स्थान

राशिफल

जमशेदपुर : आउटलुक-आईकेयर द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले बहुचर्चित एवं प्रतिष्ठित टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे 2022 में अरका जैन यूनिवर्सिटी को देश के टॉप 15 उभरते हुए यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान मिला हैI अरका जैन यूनिवर्सिटी झारखंड एवं बिहार से इस सूची में जगह पाने वाली एकमात्र यूनिवर्सिटी हैI यह रैंकिंग यूनिवर्सिटी की शिक्षण प्रणाली, इंफ्रास्ट्रक्चर ,प्लेसमेंट, रिसर्च, स्टूडेंट टीचर अनुपात एवं अन्य कई तरह के मापदंडों के तहत किया जाता हैI कुलपति डॉ एस.एस . रजि के अनुसार यह यूनिवर्सिटी एवं पूरे झारखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है और संभवत: यह पिछले कई सालों में पहली बार झारखंड से किसी यूनिवर्सिटी ने ऐसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के हर सदस्य एवं गवर्नमेंट ऑफ झारखंड से मिलने वाले लगातार सहयोग एवं उत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद दिया है। (नीचे भी पढ़ें)

डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने इसे सबके लिए गर्व का क्षण बताया और अपार हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि टॉप यूनिवर्सिटी लाइक वि.आई.टी एंड एस.आर.एम के साथ टॉप फाइव पोजीशन साझा करना हम सब के लिए गर्व की बात हैI उन्होंने इसका सारा श्रेय शिक्षक एवं शिक्षितकर कर्मचारियों को दिया है और कहा कि यह उनके अथक प्रयास का परिणाम हैI उन्होंने अपने पूर्ववर्ती छात्रों वर्तमान में पढ़ने वाले छात्रों एवं समस्त अभिभावकों का यूनिवर्सिटी पर उनके लगातार सहयोग एवं विश्वास पर आभार जताया I सर्वे के अनुसार टॉप फाइव उभरते हुए स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी में जगह पाने वाले यूनिवर्सिटी इस प्रकार हैं:
वी.आई.टी अमरावती
वोक्स्सेन यूनिवर्सिटी , हैदराबाद
एस.आर.एम अमरावती
सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी ,कोलकाता
अरका जैन यूनिवर्सिटी ,झारखण्ड

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading